अवैध शराब बेचते दो गिरफ्तार  
अवैध शराब बेचते दो गिरफ्तार

 



भिण्ड, ब्यूरो। देहात थाना इलाके में फल मण्डी तिराहे पर एवं लहार थाना क्षेत्र के रोहनी रोड पर अवैध रूप से शराब बेचते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरापियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
 जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को शुक्रवार की देर शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वायपास रोड पर फल मण्डी तिराहे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अखलेश पुत्र रामसिंह जाटव निवासी ग्राम मुरलीपुरा थाना देहात भिण्ड को पकडकर उसके कब्जे से 9॰॰ रुपए कीमत के 18 क्वार्टर देशी मदिरा के जब्त किए हैं। इसी प्रकार लहार पुलिस ने कस्बा इलाके में रोहनी रोड पर नर्सरी के सामने अनाधिकृत रूप से शराब बेचते लालजीत पुत्र अजुद्धी बघेल निवासी ग्राम मटेला थाना लहार को 14॰॰ रुपए कीमत के देशी शराब के 2॰ क्वार्टरों के साथ गिरफ्तार किया है। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों से शराब जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।