कलेक्टर द्वारा गठित टीमो ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गठित की गई। जिला स्तरीय टीम द्वारा आज जिला चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेण्ड श्योपुर पर की जारी कार्यवाहियों का अवलोकन किया। साथ ही व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस के मद्देनजर अलग से पंजीयन काउंटर बनाया गया है। जिस पर सर्दी, खासी एवं जुकाम की जांच की जा रही है। उन्होने कहा कि मास्क की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एनआरएलएम के निर्देश दिये गये है। एनआरएलएम से 15 रू. मंे मास्क् की एक प्रति खरीदी जा सकती है। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर बनाई गई। निगरानी टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर बाहर से आने वाले एक सौकडा से अधिक यात्रियो की जांच की गई है। साथ ही उनके हाथ हेण्डवाॅश से हाथ धुलाने की कार्यवाही की गई।